Sachi Bate
|

Sachi Bate | 1100+ सच्ची बातें हिंदी में

सच हमेशा कड़वा इसलिए होता है की सच को सुनने की क्षमता हर किसी में नहीं हो सकती है. सच के पंख नहीं होते है जो उड़ जाए बल्कि ये तो स्थिर प्रवृति का होता है. सच सदैव रसविहीन, सौन्दर्य विहीन होता है. सच हमेशा कड़वा होता है परंतु सच्चाई सच्चाई होती है उसे कोई नहीं झुठला सकता इसलिए आज हम लेके आये हैं जीवन की कुछ कड़वी सच्ची और अच्छी बातें ( Sachi Bate ) जो सभी के लिए एक ही आईने की तरह काम करेंगी.

सच शुद्ध दूध की तरह होता है जबकि झूठ पानी की तरह होता है हर जगह उसी हिसाब से घुल मिल जाता है. इसलिए झूठ को हर जगह मिश्रित होने में कोई परेशानी नहीं आती है. जबकि सच को एडजस्टमेंट में बहुत परेशानी आती है. सच सीधा सपाट होता है, अलंकार विहीन होता है. सत्य अपने अपरिवर्तनीय गुण के कारण ही सज्जनो को प्रिय होता है और दुर्जनो को दुःख देता है.

Sachi Bate

लोग अधिक खुशीं मे नजर
और अधिक दुख मे नमक जरूर लगाते हैं.

लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं,
जबकि दिल मे जहर
लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं.

याद रहे तारिफो के पुल के नीचें
हमेशा मतलब की नदी बहती है.

इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता हैं.

किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते

सच को अनसुना करते हैं लोग
जबकि झूठी बातें को बहुत उछालते हैं लोग.

किसी जमाने में दूसरे के
पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों मे
काटें बिछाते है लोग.

मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है.

आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए
पहले मरना पडता है.

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
मगर फिर भी परेशान रहता है,
क्योंकि वो खुद को नही बदलता.

तभी तक पूछे जाओगे,
जब तक काम आओगे,
क्योंकि चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तीलियाँ.

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज
नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की
नजरें और नियत बदल जाती हैं.

लालच और झूठ
हर किसी को गद्दार बना देता है.

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है.

इंसान धन के पीछे तब तक भागता है
जब तक उसका निधन नहीं हो जाता.

सच्ची बातें

आईने के सामने सजता सवरता हैं हर कोई,
मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई.

इस जमाने मे वफा की तलाश मत करो,
वो दौर और था जब मकान कच्चे
मगर इंसान सच्चे हुआ करते थे.

जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तो
पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.

किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की
मिसाल उस मक्खी की तरह है जो
सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर
केवल जख्म पर ही बैठती है.

मूर्ख व्यक्ति ज्ञानियों से भी कुछ नहीं सीख पाता
और ज्ञानी मूर्खो से भी बहुत कुछ सीख लेता है.

जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है,
उसकी वाणी कड़वी जरूर होती है,
लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नही करता.

आदमी भगवान से लाखों करोड़ों
की चाहत रखता है,
लेकिन जब मंदिर जाता है,
तो जेब मे सिक्के ढूंढता है.

लोग आपके पास तब नहीं आते
जब आप दुखी हो बल्कि वो तब आते हैं
जब वो खुद दुखी होते हैं.

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि
इंसान गिर जाए ठोकर इसलिए लगती है,
कि इंसान संभल जाए.

बाप का कारोबार जब से बेटे ने संभाला है
बेटा समझ रहा है उसने बाप को पाला है.

जब कोई नया मिल जाता हैं तो
पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं
जैसे कभी था ही नहीं.

खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है.

एक बात हमेशा याद रखना कि
हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.

अगर कोई व्यक्ति
आपको छोटा नजर आ रहा है,
तो या तो आप उसे दूर से देख रहे है,
या फिर गुरूर से.

Sachi Bate Status

जीवन की सच्चाई
आप कब सही थे,
ये कोई याद नहीं रखता
आप कब गलत थे,
ये सबको याद रहता हैं.

सच्चे किस्से शराबखानो में सुनाए जाते है,
जहां हाथों मे जाम लिये होते हैं,
झूठे किस्से अदालत में सुनाए जाते हैं,
जहां हाथों मे गीता और कुरान होते है.

प्रशंसा चाहे जितनी कर लो
अपमान सोच समझकर करना
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं
जो अवसर मिलने पर ब्याज
सहित लोटता हैं.

पत्थर मे एक कमी है,
कि वो पिघलता नहीं है मगर
एक खुबी भी हैं,
कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं.

गिरना इसलिए भी जरूरी हैं
इससे पता चल जाता हैं कि
हाथ थामने वाले कितने हैं
और साथ छोडने वाले कितने.

यह बात दिमाग मे बिठा लो
“जिन्दा हो तो
निन्दा भी होगीं
क्योंकि तारिफें तो मरने
के बाद हुआ करती हैं.

छोटी सी होती हैं ये
जिन्दगी इसे हसकर जियो
क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही.

हर चींज उठायी जा सकती हैं,
सिवाय गिरी हुई सोच के.

बीते हुये वक्त को बदलना आपके हाथ मे नहीं है,
मगर आने वाले वक्त को बदलने से
आपको कोई रोक नहीं सकता.

Sachi Bate Status in Hindi

अधिक सीधा साधा होना
भी अच्छा नहीं है,
सीधे वृक्ष पहले काट लिए जाते हैं
और टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं.

दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देते है,
एक आपको बदल देते हैं.

झूठ बोलकर अच्छा बनने से बहतर हैं,
कि सच बोलकर बुरे बन जाओ.

दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता
आपको दर्द किस बात से होता हैं.

सच है साहब जब लोग
आपका मुकाबला नहीं कर पाते,
तो वो आपसे नफरत करने लग जाते है.

गूगां वो नहीं जो बोल नहीं पाता गूगां वो हैं
जो सच पता होने पर भी चुप रहता है.

संसार में हर एक चीज ठोकर
लगने के बाद टूट जाती है,
लेकिन एक सफलता ही है
जो ठोकर लगने के बाद ही मिलती है.

झुकने से यदि रिश्ता
गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको
ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ.

सच्ची बातें हिंदी में

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है.

स्वभाव अच्छा होना चाहिए,
सूरत का क्या है साहब,
वक्त के साथ बदल ही जाती है.

समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,
जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है.

जब अपने ही शामिल होते है
दुश्मनों की चाल में ,
तो फिर शेर भी फस जाता है
कुत्तों के बिछाए हुए जाल में.

कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है,
कभी कभी सब कुछ जान लेना
भी बहुत तकलीफ़ देता है.

रिश्तों की चाय में शकर
जरा माप के रखना चाहिये
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा.

2 लाइन सच्ची बातें

सोच समझ कर रुठना चाहिए
अपनों के साथ क्यों कि मनाने का रिवाज
आजकल खत्म होता जा रहा है.

ठण्ड में हाथ काम नहीं करते और
घमंड में दिमाक काम नहीं करता.

पैर में लगने वाली चोट
हमें संभल कर चलना सिखाती है,
वहीं मन में लगने वाली चोट
हमें संभल कर जीना सिखाती है.

जब तक खुद को दर्द नहीं होता
तब तक दूसरों के दर्द का एहसास नहीं होता.

जिंदगी में कभी किसी को
बेकार मत समझो क्योंकि
बंद पड़ी घड़ी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है.

जब भी टूटो अकेले में टूटना क्योंकि,
ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है.

Also Read:

http://Latest Duniya Shayari in Hindi | Duniya Shayari 2 line

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *