Romantic Status in Hindi | 1200+ रोमांटिक स्टेटस हिंदी में
रिलेशन को रोमांटिक बनाने के लिए दोनों तरफ से पहल की जरूरत होती है. दो लोगों की थिंकिंग,फीलिंग ही किसी रिश्ते को खास बनाती है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे के साथ बहुत सारा समय बिताने का मौका कम ही मिलता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं रिश्ते की गर्माहट और रोमांस ही खत्म हो जाएं। पार्टनर के साथ चाहे थोड़ा कम ही वक्त बिताएं लेकिन वो इतने खास हो कि वो आपको मिस किए बिना रह न सके. अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए हम आपके लिए लेके आए हैं रोमांटिक स्टेटस हिंदी में Romantic Status in Hindi जो आपकी लव लाइफ को रोमांटिक बना देंगे.
Romantic Status in Hindi
पलकों की हलचल को इकरार कहते है,
किसीको ढुंडे जब नज़र तो उसे इंतज़ार कहते है,
किसी के बिना जब दिल बेचैन हो,
तो उसे प्यार कहते है.
आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दुरियों के होने से कोई फर्क नही पडता,
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो.
दर्द को बेचकर ख़ुशी खरीद लुंगी,
सपनों को बेचकर ज़िन्दगी खरीद लुंगी,
होगा इम्तिहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेच कर आप की ख़ुशी खरीद लुंगी.
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे.
वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया एक दिल पाने के लिए,
उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा,
हमने इश्क़ किया था, तुम्हे आज़माने के लिए.
अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे.
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है.
तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है.
१ बात हमेशा याद रखना,
आजकल २ चीज़ सिर्फ किस्मत वालो को मिलती हैं.
१) जंगल में घूमता हुआ व्हाइट हाथी.. और,
२) विदाउट अफेयर वाला जीवनसाथी !
रोमांटिक स्टेटस हिंदी में
माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे.
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
लव यु तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना.
रुठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम रखते है,
आपके होठों पे मुस्कुराहट यु ही बनी रहे,
ये ही दुआ रब से हम रोज करते है.
वो मेरे लिए कुछ खास हैं यार,
जिनके लौट आने कि आस हैं यार,
वो नजरो से दूर हैं तो क्या हुआ,
उनके दिल की धड़कन मेरे पास है यार.
लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो,
के सर पे सवार हो जाए,
हम कहते है के इश्क़ इतना करो,
के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए.
खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसने वाला भी सबको देता है,
पर, दिल को समझने वाला
नसीब वालो को ही देता है.
आप जैसे फ्रेंड हमे खास लगते हैं,
इस लिए हम आप से इक आस रखते हैं,
न जाने कब आ जाये आप का मेसज,
इस लिए मोबाइल दिल के पास रखते हैं.
Romantic Status for Girlfriend in Hindi
देख मेरे प्यार कि गहराईयों में,
सोच मेरे बारे में रात कि तन्हाईयो में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो पाओगे मुझे अपनी परछाईयो में.
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है.
जब आप किसी से रूठ कर
नफरत से बात करो,
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना के वो आपको
खुद से ज्यादा प्यार करता है.
कीमती पलों को यु ना बिताना,
हँसते रहना मगर हमें ना रुलाना,
हम याद है आपको इतना ही काफी है,
कभी भूल भी जाओ तो हमे ना बताना.
खुद पे भरोसा है तो,
खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हारना मत जान,
ज़माना हो न हो,
तेरी किरण का प्यार तेरे साथ है.
मोहब्बत का सहारा मिल गया है,
कोई शख्स प्यारा सा मिल गया है,
वो ऐसे आई है ज़िन्दगी में मेरे,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया है.
हर आंसू में कोई बात होगी,
हर दर्द के पीछे किसी की याद होगी,
तुम मुझे याद रखो या भूल जाओ,
लेकिन तुम्हारे हर खुशी के पीछे मेरी दुआ होगी.
किसी मोड़ पे हम तुमको खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहो तो होने नही देंगे,
चांदनी रातो में आयेगी मेरी यादे,
मेरी याद के वो पल तुमको सोने नही देंगे.
कमी हे इस दुनिया में ऐसे लोगो की,
जो किसी और की बे फ़िक्र किया करते है,
ये एहसान हे आपका मुझपर
जो आप मेरे प्यार कि कदर किया करते हैं.
Best Romantic Status in Hindi
अधूरे मिलन कि आस हे ज़िन्दगी,
सुख – दुःख का एहसास हे ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हे ज़िन्दगी.
जो इंसान आपसे ज्यादा प्यार करेगा,
वो आपसे रोज़ लड़ेगा,
लेकिन जब आपका एक आँसू गिरेगा,
तो उसे रोकने के लिए वो पूरी दुनिया से लड़ेगा.
किसी ने कहा है की,
जिसे हद्द से ज्यादा प्यार करो,
वोह प्यार कि कदर नहीं करता
प्यार की कदर उनसे जानो
जिन्हे कोई प्यार नहीं करता.
प्यार कर के जताना ज़रूरी नहीं,
याद करके बताना जरुरी नहीं,
रोने वाले तो दिल से रोते है,
उसके लिए आँख में आंसू आना ज़रूरी नहीं.
ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी,
तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी,
तूने मुझे जीने कि एक वजह दी है,
तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी.
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है.
नशा मोहब्बत का हो या, शराब का,
होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है,
शराब सुला देती है, और,
मोहब्बत रुला देती है !
रात का अँधेरा सुबह में बदल गया,
तेरा ख्वाब ख्यालो में बदल गया,
अब तो याद करले..
तुझ बिन एक पल मेरा सदियो में बदल गया.
किसीको प्यार इतना देना की हद न रहे, पर,
ऐतबार भी इतना करना की शक़ न रहे,
वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो, और,
दुआ इतनी करना की जुदाई न हो.
बहुत ही अच्छे निशानेबाज़ हो तुम,
ठीक निशाने पे तुमने तीर मारा है,
दुनिया से हर बाज़ी जितने वाला,
आज सिर्फ तुमसे अपना दिल हारा है !
Romantic Status in Hindi for Boyfriend
कामयाबी बड़ी नही होती, पानेवाले बड़े होते है,
दरार बड़ी नही होती, भरने वाले बड़े होते हे,
इतिहास के हर पन्ने पे लिखा है की
प्यार बड़ा नही होता, निभाने वाले बड़े होते है.
तनहा सी ज़िन्दगी में छोटा सा साथ तुम्हारा,
इत्तेफ़ाक़ ही सही, लगता है दिल को प्यारा,
जैसे अकेले एक परिंदे को,
मिल गया हो आसमान सारा.
रहते हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद ना आए आपको १ पल के लिए,
जब दिल में हो आप हर पल के लिए.
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो सपने हम ना सजाते,
ऐतबार किया है हमने आप पे,
भरोसा ना होता तो अपने दिल का हिस्सा ना बनाते.
वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे,
कौन जाने हम किधर जायेंगे,
हम आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे.
समझता नहीं दिल, समझने चले आओ
दिलो के फासले मिटाने चले आओ
जूनून-ए-इश्क़ में, पागल हो गए हम
दिल को रहत पहुचाने चले आओ.
उम्मीद की कश्ती को कोई डूबा नहीं सकता,
रोशनी के दिये को कोई बुझा नहीं सकता,
हमारा प्यार तो ताजमहल की तरह है,
जिसे कोई दूसरा बना नहीं सकता.
ख्वाब टुटकर बिखरे तो हक़ीक़त समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्ब्त समझो,
दूर रेह्कर जो याद आये उसे चाहत समझो,
जिसे चाहो वो मिल जाये तो किस्मत समझो.
रात के पहलु में तेरी याद क्यू है,
तू नहीं तो तेरा एह्सास क्यू है,
मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी,
ऐ जान पर तू आज तक,
इतने ”दूर” क्यू हे !
Romantic Status in Hindi for Wife
ये याद है तुम्हारी या यादों मे तुम हो,
ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों मे तुम हो,
हम नही जानते हमे बस इतना बता दो,
हम जान है तुम्हारी या हमारी जान तुम हो.
मेरी जिंदगी में अगर तू साथ हो,
फिर चाहे दिन रहे या रात हो,
मैं कांटो पर भी चल सकती हु,
अगर तेरे प्यार कि बरसात हो.
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटे से इस दिलको फिकर बहुत है,
मार डालती कब की ये दुनिया हमे,
पर कम्बख्त आपकी मोहब्बत में असर बहुत है.
जीते हैं तेरा नाम लेकर,
मरने के बाद क्या अंजाम होगा,
कफ़न उठा के देख लेना मेरा,
होठों पे तेरा ही नाम होगा !
दूरियों की ना परवाह किजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लिजीये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लिजीये.
ख्वाब बन के आपकी आँखों में समाना है,
दवा बन के आपका हर दर्द मिटाना है,
कबूल हे मुझे ज़माने भर कि नफरत,
पर आपका प्यार बन कर आपको पाना है.
नहीं चाहते हम तुम्हे,
कभी भी खोना.
Because, I Love You
So Much शोना.
प्यार का पहला पैगाम, आपके नाम,
ज़िन्दगी की आखरी सांस आपके नाम,
रहे सलामत ये प्यार हमारा,
प्यार सलामत रखना, अब आपका काम !
किसी कि चाहत पर दिल से अमल करना,
दिल टूटे ना उनकी इतनी फिकर करना,
ये ज़िन्दगी खास हे सबके लिए,
पर आप जिनके लिए खास हो उनकी कदर करना.
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको ख़ुशी से ग़म तक,
ऐ यार कभी हमसे रूठ ना जाना,
साथ रहना हमारे आखरी दम तक.
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना.
Also Read:
https://sheroshayari.net/marriage-anniversary-wishes-in-marathi/