Good Morning Message in Hindi
|

Good Morning Message in Hindi | 1200+ सुप्रभात सन्देश हिंदी में !

दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा जाता है. सुबह सुबह अपनों को शुभ दिन या सुप्रभात सन्देश हिंदी में हम सोशल मीडिया पर भेजते हैं, लेकिन इनके लिए हमें अच्छे Good Morning Message in Hindi की आवश्यकता होती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये हैं सुप्रभात सन्देश हिंदी में जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.

Good Morning Message in Hindi

आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.

सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
sहर आँगन में फूल खिलाना.

आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.

गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में

आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.

चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.

आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.

सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.

रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.

जीवन विनाशशील है,
जितना जल्दी तुम इसका उपभोग कर लो,
उतना अच्छा महसूस होगा.
सोचना छोड़ो और जीना शुरू कर.

मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!

Suprabhat Message in Hindi

सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.

कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !

ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते.

जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कही न कही,
तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है.
सुप्रभात!

आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखर कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो.

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!

आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये.
इसे बर्वाद मत करिये.

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो.

नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!

जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ
दिन की शुरुआत करते हैं
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.
“सुप्रभात”

Good Morning SMS in Hindi

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता,
बस उसका जंग उसे नष्ट करता है.
इसी तरह,आदमी को भी कोई और नहीं,
बल्कि उसकी सोच ही नष्ट कर सकती है!
सोच अच्छी रखो, निश्चित अच्छा ही होगा.
सुप्रभात!

हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको Good Morning कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.

प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.

जब आप सुबह उठें,
सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं,
खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं.

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.

शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है.
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो.

बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!

हर रोज जब आप उठें,
आइना देखें और खुद से एक अच्छी मुस्कान दें.
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.
“सुप्रभात”

चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.

ये मायने नहीं रखता कि
तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो
कि तुम अब भी ज़िंदा हो.

gm msg in Hindi

जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?

हर सुबह आपकी कहानी में
एक नया पेज शुरू कर देती है.
आज इसे महान बनाएं.

छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

एक छोटा सा कदम
एक महान सफर की
शुरुआत हो सकता है.

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.

विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.

डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है
फ़िर भी वह उस डाली पर है
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पँख पर भरोसा है.

Also Read:

http://shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *