MATLABI SHAYARI
|

EMOTIONAL MATLABI SHAYARI / MATLABI SHAYARI IN HINDI |भावनात्मक मतलबी शायरी / मतलबी शायरी इन हिंदी

मतलबीशायरी / MATLABI SHAYARI: हम आज MATLABI SHAYARI की पोस्ट लाये हैं, मतलबी शायरी वह शायरी है जो किसी रिश्ते में धोखा खाने के एहसास को ज़ाहिर करने में मदद करती है | ऐसे दिल टूटने वाले एक्सपीरियंस से जो दूसरों पे विश्वास टूटने और एक दुनिया की असलियत पर प्रकाश डालती है। मतलबी शायरी व्यक्तियों को अपने आंतरिक उथल-पुथल को व्यक्त करने और भाषा की शक्ति में सांत्वना खोजने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। यह पोस्ट उन कठोर दिल मतलबी लोगों के लिए है जो किसी को धोका देना गलत नहीं समझे बल्कि उनके विश्वास का फायदा उठा कर अपनी ज़िन्दगी में आगे भड़ गए।

इस पोस्ट की MATLABI SHAYARI , MATLABI SHAYARI Messages, MATLABI SHAYARI Images, MATLABI SHAYARI Status के माध्यम से आप अपने अंदर के दर्द को  महसूस कर पाएंगे और किसी को समझा पाएंगे। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानों से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से ..!

मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है ,
अच्छे वक्त में खूबियाँ ,
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है |

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है ,
कौन है यहां जो मतलबी नही है ।

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें ,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी ।

दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे , 
जब तक हम उनके काम आते थे ।

लोग भी बड़े मतलबी होते है ,
जब हो जरूरतें तो पास आते है ,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर ,
आपको छोड़ जाते हैं ।

खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ थे बस मतलब के लिए ।।

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझ से ,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ
तो कोई रिश्ता निकाल लेना ..!!

Also Read:

https://sheroshayari.net/sad-shayari/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *