TOP 201+ Sher Shayari | प्यार भरी शेर शायरी [2024]
Sher Shayari : दोस्तों आपके लिए एक बार फिर सबसे अलग और ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर मै शायरी की बेहतरीन HD क्वालिटी वाली पोस्ट लेकर आया हूँ। इसमें आपके साथ एकदम यूनिक शेरो शायरी का कलेक्शन साझा किया जा रहा है। जो आपको किसी और साइट पर नहीं मिलेगा। तो अगर आप अपने सॉइल मीडिया के लिए प्यार रोमांस वाली शायरिया ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े ।
Sher shayari
गिरगिट जैसा रंग लोमड़ी जैसी बदलता है चाल
मतलबी जमाने का कुछ ऐसा ही चल रहा है हाल..!!
अर्ज किया है महफिलों की रौनक हमें रास नहीं आती
हम टूटे हुए लोग हैं हमें सांस नहीं आती..!!
चाहने वाले तो लाखो है जनाब
एक समझने वाला मिल जाए
तो ही लाइफ खुशनुमा है..!!
जब तक साथ है साथ दे दिया करो
क्या पता कब खुदा को
प्यारे हो जाए..!!
सुकून की नींद के लिए हर रोज
ईमानदारी से जीना पड़ता है साहब..!!
उसने खुद को मेरी जिंदगी से मोड़ लिया
अपना कहते-कहते जाने कब मेरा दिल तोड़ दिया..!!
Sher shayari hindi
मेरी खामोशी ने बयान कर दिए
मेरे दिल के हालात
वरना लबो को तो मैंने बोलने की
इजाजत न दी थी..!!
मैं हमेशा चाहता था कि उसे कोई और ना देखें
और वह नासमझ शक और हक में फर्क तक ना समझी..!!
OTO जैसे लोग रहते हैं इस दुनिया में
और बातें LIC की तरह उम्र भर
साथ निभाने की करते हैं..!!
की जो करते थे वादा कभी ना छोड़कर जाने का
आज उनका मन नहीं करता लौट के आने का..!!
Sher shayari attitude
सबसे ज्यादा अमीर वो मर्द है
जिसकी जेब में औरतों की
वफ़ा होती है..!!
शेर ओ शायरी की गजल वही गाया है जनाब
जिसने सच्चे प्यार के बदले तोहफे में धोखा खाया है..!!
तुम्हें खोने के बाद मैंने फिर
कुछ नहीं खोया
तुम आखरी कीमती
नुकसान थे जिंदगी..!!
चुनिंदा शेर
ख्वाब डरावने आने लगे हैं मुझे
तुम मुझे छोड़ने वाली हो क्या
एक ही दिल है मेरे पास
इसे फिर से तोड़ने
वाली हो क्या..!!
ख्याल रखने वाला ढूंढिए
इश्क करने वाले
हर मोड़ पर मिलेंगे..!!
सच्ची मोहब्बत मिले तो संभालकर रखिए जनाब
यह दोर और वैसे भी जिस्मों कि
मोहब्बत का है..!!
Sher shayari in hindi
राज पहुंच जाते हैं गैरों तक
जब अपने ही
परायों से गिरे हुए
होते हैं..!!
सब कुछ होते हुए भी कुछ पास नहीं है
तुम हो मैं हूं पर पहले
जैसी बात नहीं है..!!
इश्क में रूह बर्बाद हो गई
मुस्कुराने की हसरत में
हंसती खेलती जिंदगी तबाह हो गई..!!
मिल जाएंगे कई प्यार करने वाले
मां के जितना कोई करे तो बताना..!!
खुशी की वजह तुम ही हो
तुम ही रूठ जाओगे
तो मुस्कुराहट कहां से लाएंगे..!!
जिंदगी ने हमें सिखाया है
जब अपनों का साथ हो तो
जीरो भी हीरो बन जाता है..!!
Hindi sher shayari
बहुत से जरिए हैं उससे सब कुछ कहने के
सब जरिए देख लिए बस
अब चुप रहा जाए..!!
गूगल से दुनिया का हर रास्ता देखा जा सकता है
लेकिन जन्नत का रास्ता सिर्फ
मां-बाप ही दिखाते हैं..!!
जो समझ जाती थी मुझे उसे आज समझाना पड़ा
वह बदल रही है मुझसे बिछड़ रही है
यह बताना पड़ा..!!
असली जश्न उस दिन मनाएंगे
जिस दिन मां बाप के
सपने पूरे हो जाएंगे..!!
संसार में सबका विकल्प है लेकिन
खुद का कोई विकल्प नहीं है इसलिए स्वयं को
स्वस्थ और प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है..!!
वक्त दे दिया करो अपने लोगों को
किसी और ने वक्त दिया तो
यकीन मानो पराए कर दिए जाओगे..!!
Also Read: